अपना खाता राजस्थान एक आधिकारिक पोर्टल है जिसे राजस्थान सरकार ने नागरिकों को उनकी भूमि से संबंधित जानकारी ऑनलाइन प्रदान करने के लिए विकसित किया है। इस पोर्टल का उद्देश्य भूमि रिकॉर्ड्स में पारदर्शिता लाना और जनता के लिए इन सेवाओं को आसानी से सुलभ बनाना है।
इस पेज पर आपको Apna Khata Rajasthan पोर्टल पर मौजूद सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे.
Apna Khata Portal पर खाते की जमाबंदी / नामांतरण की प्रतिलिपि कैसे प्राप्त करें?
Apna Khata Portal पर खाते की जमाबंदी या नामांतरण की नक़ल प्राप्त करना बेहद आसान है। इसके लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
- सबसे पहले आपको अपना खाता राजस्थान के आधिकारिक वेबसाइट – https://apnakhata.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको नीचे की तरफ दिए दिए हुए नक़्शे में से या उपर दिए गए “जिला चुनें” विकल्प पर क्लिक करके क्रमशः जिले और तहसील का चयन करें.

- इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको जमाबन्दी वर्ष में गत और चालू में से किसी एक के रेडियो बटन पर क्लिक करके नीचे दिए गए गाँव का चुनाव या चयन करें.

- इसके बाद आपके सामने एक छोटा सा अठियासन – चेनार – नागौर – नकल देखे पेज आ जाएगा, उसमें आपको दिनांक से वर्तमान से में किसी एक विकल्प का चुनाव करें.
- अब जमाबंदी / नामांतरण प्रतिलिपि पेज खुल जाएगा. इसमें आपको जमाबंदी / नामांतरण प्रतिलिपि के लिए विकल्प में से निम्नलिखित विकल्प का चयन करना होगा-
- जमाबंदी की प्रतिलिपि
- नामांतरण की प्रतिलिपि
जमाबंदी की प्रतिलिपि
जैसे ही आप जमाबंदी की प्रतिलिपि वाले विकल्प का चयन करेंगे, वैसे ही ठीक नीचे आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे, जो की निम्नलिखित हैं:
- खाता से
- खसरा से
- नाम से
इनमें से आप जिस भी विकल्प का चयन करेंगे, उसमें आपको उसी से सम्बंधित जानकारी का चयन करना होगा, फिर नीचे की तरफ “जमाबंदी की सूचना” वाले भाग में नीचे की तरफ “नक़ल (सूचनार्थ)” वाले बटन पर क्लिक करना होगा.

- ऐसा करते ही एक टैब में जमाबंदी (प्रतिलिपि) से सम्बंधित जानकारी आ जाएगी, आप उसे नीचे दिए गए प्रिंट बटन पर क्लिक करके उसे प्रिंट कर लें.

नामांतरण की प्रतिलिपि
आप जैसे ही नामांतरण की प्रतिलिपि वाले विकल्प का चुनाव करेंगें ठीक वैसे ही आपको नीचे की तरफ निम्नलिखित विकल्प दिखाई देंगे:
- नामांतरण की प्रतिलिपि
- शुद्धिपत्र से
इसमें से आपको किसी एक विकल्प का चयन करके उससे सम्बंधित जानकारी को भरनी होगी, इसमें से आपको “ई- हस्ताक्षरित अधिकृत नक़ल” पर क्लिक करें.

- ऐसा करते ही आपके सामने आवेदन करें पेज खुल जाएगा, उसमें आपको आवेदक का नाम, आवेदक का पूरा पता, मोबाइल नंबर को दर्ज करके “OK” बटन पर क्लिक करना होगा.

फिर और कुछ चरणों का पालन करके नामांतरण की प्रतिलिपि को डाउनलोड के सकते हैं.
Apna Khata पोर्टल पर नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको अपना खाता राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट – https://apnakhata.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा.
- होमपेज पर नामान्तरण के लिए आवेदन करें विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा, उसमें आपको उपर की तरफ दिए गए मेन्यु बार में “नामान्तरण के लिए आवेदन करें” क्लिक करना होगा.

- अब आपके सामने नामांतरण के लिये ऑनलाइन आवेदन सम्बन्धी फॉर्म खुल जाएगा, उसमें आपको आवेदक का नाम, आवेदक के पिता का नाम, मोबाइल नंबर, मेल आईडी, पूरा पता, के बाद जिला का चयन करना होगा.
- इसके बाद आपको नीचे की तरफ दिए हुए नामांतरण के लिए किस प्रकार का आवेदन करना चाहते हैं के विकल्प में से किसी एक का चयनकरना होगा, जो की निम्नलिखित है –
- फिर आपको नामांतरण के प्रकार को चुन करके “आगे चलें” पर क्लिक करके नामान्तरण हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं.

नामांतरण की स्थिति को कैसे देखें?
Apna Khata पोर्टल पर नामांतरण की स्थिति (Mutation Status) ऑनलाइन देखना एक आसान प्रक्रिया है, इसके लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
- आपको अपना खाता राजस्थान के आधिकारिक पोर्टल पर जायें.
- इसके बाद आपको उपर की तरफ दिए हुए विकल्प नामान्तरण की स्थिति पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही आपके सामने सारे जिलों की नामान्तरण की स्थिति सम्बंधित जानकारी आ जाएगी, इसमें आपको जिला का नाम , कुल नामान्तरण, नामांतरण निर्णीत (Mutation Sanctioned),निर्णित औसत दिन (Mean), निर्णीत मध्य दिन (Median) जैसी जानकारी रहती है, आप उसे देख सकते हैं.
नीचे दिए गए “Forget Password” पर क्लिक करके अपने पासवर्ड को पुनः प्राप्त या रीसेट कर सकते हैं.
गैर-प्रतिबंधित राजकीय भूमि का विवरण कैसे देखें?
राजस्थान में गैर-प्रतिबंधित राजकीय भूमि (Non-Restricted Government Land) का विवरण देखने के लिए, निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
- अपना खाता के राजस्थान के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- अब मेनू बार में उपस्थित “गैर-प्रतिबंधित राजकीय भूमि का विवरण” पर क्लिक करें .

- अब आपको बारी – बारी से जिला और तहसील का चुनाव करें.
- इसके बाद आपके समाने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको गाँव में अनुभाग में स्थित “नक्शा देखें” पर क्लिक करना होगा.

- ऐसा करते ही आपके सामने खाता वाइज मैप या नक्शा खुल जाएगा, आपको आप से प्लाट संख्या के अनुसार देख सकते हैं.
नक़्शे में जो भी भूमि नीले या बैंगनी रंग में दिखाई दे रहा है, वह भूमि गैर-प्रतिबंधित राजकीय भूमि है.
राजस्थान भू नक्शा कैसे देखें?
राजस्थान में अपनी भूमि का भू नक्शा (Land Map) देखना अब ऑनलाइन बहुत आसान हो गया है। नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आप अपने जिले, तहसील, या गांव का भूमि नक्शा आसानी से देख सकते हैं।
- राजस्थान राज्य में स्थित किसी भी भूमि का नक्शा देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट – “https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/” पर विजिट होगा.
- ऐसा करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा,उसमें आपको निम्नलिखित विकल्प का चयन करना होगा-
- जिला
- तहसील
- RI
- हल्का
- गाँव
- Sheet Number
- उपरोक्त का चुनाव करने के बाद आपकी स्क्रीन पर उस क्षेत्र का नक्शा दिखाई देने लगेगा, आपको उसमें से नक़्शे के किसी भी एक भाग का चयन करना होगा.
- जैसे ही आप उस भाग का चयन करेंगे आपको बायीं ओर स्थित भाग में Plot Info में सारी जानकारी आ जाएगी, फिर आपको नीचे की तरफ “Nakal” और “Same Owner Nakal” में आप अपने अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करना होगा.

- इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको “Show Report” और “Show Report PDF” पर अपने अनुसार विकल्प का चयन करके नक़्शे को देख या डाउनलोड कर सकते हैं.

यदि आप Show Report विकल्प का चयन करते हैं तो केवल आप उसे देख सकते हैं, और आप Show Report Pdf पर क्लिक करते हैं तो आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
हेल्पलाइन
हेल्पलाइन नंबर | 91-145-2627620, 91-145-2627023, 91-145-2627024, 91-145-2429232 (कार्यालय) |
आईपी फोन नंबर | 28143 |
पता | राजस्व मण्डल राजस्थान, टोडरमल मार्ग, सिविल लाईन, अजमेर |
ईमेल पता | bor-rj[at]nic[dot]in |